मर्यादा पुरुषोत्तम हैं श्रीराम : सुशीला सिंह

बोकारो. भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम है. चरणं शरणं गच्छामी के प्रणेता परमजी का जन्म भी रामनवमी के दिन ही हुआ था. इसलिए श्रद्धालु इस दिन को श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाते हैं. यह बातें चरणं शरणं गच्छामी की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने शुक्रवार को कही. सेक्टर 1सी/181 में परमजी का जन्म दिन मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:02 AM

बोकारो. भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम है. चरणं शरणं गच्छामी के प्रणेता परमजी का जन्म भी रामनवमी के दिन ही हुआ था. इसलिए श्रद्धालु इस दिन को श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाते हैं. यह बातें चरणं शरणं गच्छामी की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने शुक्रवार को कही. सेक्टर 1सी/181 में परमजी का जन्म दिन मनाया गया. मौके पर विशेष प्रार्थना सभा हुई.

श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र व परम योग से मनुष्य जीवन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होता है. प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र और परम योग करके अपनी इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. जन्मोत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

ये थे उपस्थित : एनकेपी सिंह, मोहित राज, सोनम कुमारी सिंह, सुधा रानी, बालाकांत झा, रानी प्रेमलता झा, अनिल कुमार शर्मा, परमात्मा सिंह, अशोक तिर्की, प्रेमचंद्र वर्मा, चंचला देवी, मीरा देवी, पूनम देवी, राजमुनी देवी, किरण सिंह आदि.

Next Article

Exit mobile version