डायल करें 180030020902, दूर होगी अनुरक्षण संबंधी शिकायत
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के आवासधारियों के लिए नि:शुल्क दूरभाष पर अनुरक्षण संबंधी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा पुन: शुरू कर दी गयी है. नगर प्रशासन विभाग ने इस बार सिविल अनुरक्षण के अलावा जन-स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों को भी नि:शुल्क दूरभाष सेवा के द्वारा दर्ज करने की व्यवस्था की है. शिकायतकर्ता टोल-फ्री फोन नंबर […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के आवासधारियों के लिए नि:शुल्क दूरभाष पर अनुरक्षण संबंधी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा पुन: शुरू कर दी गयी है. नगर प्रशासन विभाग ने इस बार सिविल अनुरक्षण के अलावा जन-स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों को भी नि:शुल्क दूरभाष सेवा के द्वारा दर्ज करने की व्यवस्था की है.
शिकायतकर्ता टोल-फ्री फोन नंबर 180030020902 पर सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराते वक्त शिकायतकर्ता को अपने आवास का पूर्ण विवरण व बीएसएल द्वारा जारी गेट पास नंबर की जानकारी देनी होगी. यह सुविधा रविवार सहित अन्य अवकाश के दिनों में भी उपलब्ध रहेगी.