मंच ने स्थानीय नीति पर जताया विरोध

चास : झारखंड खतियानधारी जनाधिकार मंच की बैठक रविवार को जोधाडीह मोड़ कुरमी छात्रावास में हुई. अध्यक्षता खिरोधर महतो व संचालन सागर महथा ने किया. वक्ताओं ने कहा : जल्द ही स्थानीयता नीति में बदलाव नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. 23 को बाइक जुलूस व पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 7:20 AM

चास : झारखंड खतियानधारी जनाधिकार मंच की बैठक रविवार को जोधाडीह मोड़ कुरमी छात्रावास में हुई. अध्यक्षता खिरोधर महतो व संचालन सागर महथा ने किया. वक्ताओं ने कहा : जल्द ही स्थानीयता नीति में बदलाव नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. 23 को बाइक जुलूस व पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. 24 को प्रस्तावित झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को विक्रम महथा, विजय रजवार,

सृष्टिधर रजवार, राजेश महतो, संतोष रजवार, विश्वनाथ महतो, अमरेश महतो, राजू महतो, शीतल ओहदार, कूलान पतरस, अरुण महतो आदि ने संबोधित किया. मौके पर पार्वती चरण महतो, जे राम गोप, लालदेव गोप, लालमोहन रजवार, अश्विन महतो, इंद्र नारायण सहित चास, चंदनकियारी, कसमार, जरीडीह, बेरमो व चंद्रपूरा प्रखंड के मूलवासी संगठन के प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version