बोकारो : 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों ने सोमवार को अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया. आत्मसर्मपण करने वाले अभियुक्तों में एलएच मोड़, सोनाटांड़ निवासी युवक छोटे (22 वर्ष) व चंदन कुमार (28 वर्ष) शामिल हैं.
दोनों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. घटना गत आठ अप्रैल की है. मामला दर्ज कराते हुए लड़की ने बताया है कि वह शाम साढ़े सात बजे बाजार से सामान लाने पैदल जा रही थी. जब वह बारी को-ऑपरेटिव के गरगा पुल पर पहुंची. इसी दौरान चंदन व एक अन्य युवक बाइक से आया. किशोरी को बाइक पर बीच में बैठा कर जबरन उसे अपने साथ ले गये. पास में ही एक खदान के पास ले जाकर किशोर से सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी ने नग्न फोटो खींचने का भी आरोप अभियुक्तों पर लगाया है.