12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में फुटबॉल का अस्तित्व समाप्ति की ओर

बोकारो : जिले में फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान कम होने के कारण फुटबॉल का अस्तित्व समाप्ति की ओर है. इसका मुख्य करण है गत कई वर्षों से जिले में फुटबॉल संघ की एडहॉक कमेटी का होना. एडहॉक कमेटी के कार्यकाल के पूर्व निर्वाचित जिला फुटबॉल संघ नियमित रूप से जिला फुटबॉल लीग आयोजित […]

बोकारो : जिले में फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान कम होने के कारण फुटबॉल का अस्तित्व समाप्ति की ओर है. इसका मुख्य करण है गत कई वर्षों से जिले में फुटबॉल संघ की एडहॉक कमेटी का होना. एडहॉक कमेटी के कार्यकाल के पूर्व निर्वाचित जिला फुटबॉल संघ नियमित रूप से जिला फुटबॉल लीग आयोजित करता था. इस कारण फुटबॉल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान भी काफी था. और क्लबों की संख्या भी अधिक थी.

10 वर्षों से टूर्नामेंट की मेजबानी जिला को नहीं : वर्तमान में जिले में फुटबॉल की गतिविधियां कम होने व ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क बढ़ा देने के कारण इसका सीधा असर यहां के क्लबों व खिलाड़ियों पर पड़ा. झारखंड फुटबॉल संघ ने भी जिला फुटबॉल संघ के प्रति उदासीनता दिखायी. इस कारण गत 10 वर्षोँ से जिला फुटबॉल संघ को किसी भी राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं दी गयी. इस कारण यहां के स्थानीय खिलाड़ी हताश होकर दूसरे जिलों में पलायन कर गये व फुटबॉल खेलना छोड़ दिया.
नामी गिरामी टीम लेती थी बोकारो में हिस्सा : पूर्व में बीएसएल की ओर से सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में ऑल इंडिया बोकारो स्टील फुटबॉल टूर्नामेंट होता था. इसमें देश की नामी गिरामी टीमें भाग लेती थी. इस कारण जिले में फुटबॉल का माहौल बहुत ही अच्छा था. परंतु किसी कारण वश बीएसएल ने गत पांच वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया है. इस कारण चुनिंदा खिलाड़ियों के खेल कौशल, स्किल आदि देखने से यहां के खिलाड़ी वंचित हो गये.
टूर्नामेंट भी बन गयी है महज खानापूर्ति : झारखंड सरकार की ओर से जमीनी स्तर से खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रखंड स्तर से ही स्कूली बच्चों का सुब्रतों मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. परंतु दुर्भाग्य की बात है कि यह भी टूर्नामेंट महज खानापूर्ति बन कर रह जाती है. यदि जिले में फुटबॉल का अस्तित्व बचाना है, तो जरूरत है प्रखंड स्तर से ही प्रशिक्षित कोच की देखरेख में प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रशिक्षण व जिले में निर्वाचित फुटबॉल संघ का कार्य करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें