साहू मार्केट में चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ा

चास : चास स्थित साहू मार्केट में सुरेश अग्रवाल की गोदाम का ताला सोमवार को चोरों ने तोड़ दिया. हालांकि वहां से किसी सामान की चोरी नहीं हुई हैृ. श्री अग्रवाल ने बताया : भतीजी की शादी के सिलसिले में वह झरिया गये थे. वापस लौटने के बाद गोदाम का ताला टूटा हुआ मिला. गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:39 AM

चास : चास स्थित साहू मार्केट में सुरेश अग्रवाल की गोदाम का ताला सोमवार को चोरों ने तोड़ दिया. हालांकि वहां से किसी सामान की चोरी नहीं हुई हैृ. श्री अग्रवाल ने बताया : भतीजी की शादी के सिलसिले में वह झरिया गये थे. वापस लौटने के बाद गोदाम का ताला टूटा हुआ मिला. गोदाम को देखने के बाद सारा सामान यथावत मिला. श्री अग्रवाल ने चास थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज चौधरी, कांग्रेस नेता मनोज राय, शिव हरि बंका, झामुमो नेता मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version