19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को दी गयी अग्नि-सुरक्षा व आपातकालीन निकास की जानकारी

बीएसएल में अग्नि-सुरक्षा जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम बोकारो : बीएसएल में जारी अग्निसुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को इस्पात भवन स्थित सामग्री प्रबंधन प्रभाग में आपातकालीन निकास पर एक मॉक ड्रिल हुआ. महाप्रबंधक (एमएम) एमपी साहू, महाप्रबंधक (विपणन) एसपी पाढ़ी, अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. मॉक ड्रिल से पहले उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) […]

बीएसएल में अग्नि-सुरक्षा जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम

बोकारो : बीएसएल में जारी अग्निसुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को इस्पात भवन स्थित सामग्री प्रबंधन प्रभाग में आपातकालीन निकास पर एक मॉक ड्रिल हुआ. महाप्रबंधक (एमएम) एमपी साहू, महाप्रबंधक (विपणन) एसपी पाढ़ी, अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. मॉक ड्रिल से पहले उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला ने सामग्री प्रबंधन समूह को अग्नि-सुरक्षा और आपातकालीन निकास से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी.
अग्निशमन सेवाएं की टीम के मार्गदर्शन में आपातकालीन निकास पर आयोजित मॉक ड्रिल का सभी ने लाभ उठाया.
अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव : इस्पात भवन परिसर स्थित डिजाइन ब्यूरो विभाग में अग्नि-सुरक्षा व बचाव पर एक मॉक ड्रिल किया गया़ अग्निशमन सेवाएं विभाग की ओर से उप प्रबंधक कुमार रजनीश ने कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव व आपातकालीन स्थिति में इससे निबटने की जानकारी दी़
अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल : कर्मियों को अग्नि सुरक्षा के लिए वांछित सावधानियां और अग्निशामक यंत्र के इस्तेमाल की विधि भी बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें