750 डी टाइप क्वार्टर होंगे एलॉट
बोकारो : बीएसएल प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों में 750 डी टाइप क्वार्टर एलॉट करेगा. ऑन लाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू होगा. अंतिम तिथि चार मई है. आवेदन बीएसएल के इंट्रानेट से करना है. सेक्टर 04/ए व डी के आवास के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उनमें भी अस्पताल की महिला कर्मी को पहले क्वार्टर […]
बोकारो : बीएसएल प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों में 750 डी टाइप क्वार्टर एलॉट करेगा. ऑन लाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू होगा. अंतिम तिथि चार मई है. आवेदन बीएसएल के इंट्रानेट से करना है. सेक्टर 04/ए व डी के आवास के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उनमें भी अस्पताल की महिला कर्मी को पहले क्वार्टर आवंटित किया जायेगा.
डी टाइप के खाली आवासों की सूची सहित अन्य विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. वैसे कर्मी जो एस थ्री के ग्रेड में 19 फरवरी 2016 तक या इससे पहले प्रवेश किये हो, वह डी टाइप क्वार्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त आवेदन के आधार पर संकार्य/ गैर संकार्य श्रेणी के कर्मी के लिए अलग-अलग सूची तैयार की जायेगी. आवासों का आवंटन 03:01 के अनुपात में किया जायेगा. आवेदक के चयनित आवास का वरीयता के अनुसार आवंटन होगा. आवेदक केवल 05 आवासों का चयन ही इंट्रानेट पर ऑनलाइन डाल सकते हैं.