कई सेक्टरों में 22 और 23 को बाधित रहेगी बिजली
डीवीसी के 220 केवीए लाइन में स्ट्रिंगिंग कार्य जारी है सेक्टर 4, 8, 9 और सेक्टर 9 पंप हाउस होगा प्रभावित सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाधित रहेगी बिजली बोकारो : सूरज भगवान आग उगल रहे हैं… धरती तप रही है… पारा 44 पार चला गया है… बिजली रानी के नखरे […]
डीवीसी के 220 केवीए लाइन में स्ट्रिंगिंग कार्य जारी है
सेक्टर 4, 8, 9 और सेक्टर 9 पंप हाउस होगा प्रभावित
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाधित रहेगी बिजली
बोकारो : सूरज भगवान आग उगल रहे हैं… धरती तप रही है… पारा 44 पार चला गया है… बिजली रानी के नखरे अलग हैं… मतलब गरमी के मारे हाल-बेहाल है. ऐसे में अगर बिजली बाधित हो जाय तो… बोकारो के सेक्टरवासी इसके लिए अपने आपको तैयार कर लें. शहर के कुछ सेक्टरों में 22 व 23 अप्रैल को बिजली बाधित रहेगी.
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, डीवीसी के 220 केवी लाइन में जारी स्ट्रिंगिंग कार्य के कारण 22 व 23 अप्रैल को सेक्टर-4, सेक्टर-8, सेक्टर-9 व सेक्टर-9 पंप हाउस में सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस आशय की सूचना बीएसएल प्रबंधन की ओर से बुधवार को दी गयी है.