रैयतों ने सड़क निर्माण का किया विरोध

कसमार : कसमार-पेटरवार पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर गुरुवार को सुरजूडीह के ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर काम रूकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन माह से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन संवेदक ने अब तक काेई जानकारी नहीं दी. न ही जमीन अधिग्रहण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 5:48 AM

कसमार : कसमार-पेटरवार पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर गुरुवार को सुरजूडीह के ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर काम रूकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन माह से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन संवेदक ने अब तक काेई जानकारी नहीं दी. न ही जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा मिला. काम बंद कराये जाने के बाद संवेदक भी पहुंचे़ उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क की मापी करवाने का आश्वासन दिया,

लेकिन ग्रामीण नहीं माने. मौके पर मेहरूल होदा, इसराईल अंसारी, कलीमुल्लाह अंसारी, हाजी समीउल्लाह, हाजी दिलमोहम्मद, नूरहद अंसारी, अंजर इनामुल, सगीर आलम, अख्तर अंसारी, मजलूम अंसारी, रहमगुल, रूहुल होदा, सयुब अंसारी, महबूब अंसारी, सोहेल अंसारी, रफिक आदि मौजूद थे.