22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों को लूटने वाले अंतर जिला गैंग का उद्भेदन

छह गिरफ्तार, सरगना समेत छह भागने में कामयाब लाखों रुपये मूल्य का बाइंडिंग तार व लूटा गया मोबिल वाहन बरामद बोकारो : बोकारो पुलिस ने सामान लदे वाहनों को लूटने वाले गैंग का उद्भेदन किया है. विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना समेत […]

छह गिरफ्तार, सरगना समेत छह भागने में कामयाब

लाखों रुपये मूल्य का बाइंडिंग तार व लूटा गया मोबिल वाहन बरामद
बोकारो : बोकारो पुलिस ने सामान लदे वाहनों को लूटने वाले गैंग का उद्भेदन किया है. विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना समेत कई सदस्य फरार हैं. एसपी वाइएस रमेश ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उक्त गैंग में 12 अपराधी शामिल हैं. मास्टर माइंड वसीर अंसारी (32 वर्ष) है. उसके खिलाफ बोकारो, रामगढ़ और गिरिडीह में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं.
वसीर ही सामान लदे वाहन को लूटने के लिए अपने गैंग को स्कॉरपियो वाहन उपलब्ध कराता था. नावाडीह थाना क्षेत्र में छह अप्रैल को बाइडिंग तार लदे टाटा 407 की लूट के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम को जानकारी मिली कि रामगढ़, गिरिडीह और बोकारो जिला के अपराधियों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया है.
वाहनों को लूटने वाले
इसके बाद रामगढ़ व गिरिडीह एसपी के सहयोग से तीनों जिला की पुलिस ने संयुक्त टीम गठन कर जगह-जगह छापेमारी की. छापामारी में गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट का सामान व वाहन बरामद किया गया.
लूटा गया लाखों रुपये का बाइंडिंग तार व वाहन बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपये के 86 बंडल बाइंडिंग तार राजधनवार में छापामारी कर बरामद किया है. यह तार छह अप्रैल को डुमरी-फुसरो रोड में 15 माइल जंगल से टाटा 407 (जेएच01बीइ-4210) से लूटा गया था. फिलहाल उक्त वाहन बरामद नहीं हो सका है. रजरप्पा थाना क्षेत्र से लूटा गया मोबिल लदा वाहन (जेएच01बीइ-4543) बिहार के जिला जमुई से छापामारी कर बरामद किया है. वाहन से मोबिल निकाल लिया गया था. वाहन को बेचने के लिए छुपा कर रखा गया था.
इस तरह देते थे घटनाओं को अंजाम
एसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे. गैंग के सभी अपराधी स्कॉरपियो से होकर निकलते थे. सुनसान रास्ते में चढ़ाई और ठोकर के पास माल लदे वाहनों को जबरन रोकवा कर चालक को अपनी गाड़ी से जबरन ले जाते थे. दो-तीन सदस्य लूटे गये वाहन को लेकर सुरक्षित स्थान पर चले जाते थे. चालक को हाथ-पैर बांध कर सुनसान रास्ते व जंगल में छोड़ दिया जाता था. इसके बाद सामान और वाहन को बेचने के लिए गिरिडीह के अपने साथियों को दे दिया जाता था.
कई जिलों में गैंग के खिलाफ दर्ज हैं मामले
रजरप्पा थाना में उक्त गैंग के अपराधियों के खिलाफ चार, गोला थाना में एक व नावाडीह थाना में लूट का एक मामला दर्ज है. गैंग के सरगना वसीर अंसारी के खिलाफ विभिन्न जिलाें में लगभग डेढ़ दर्जन लूट के मामले दर्ज हैं.
ये हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में गोला थाना क्षेत्र के ग्राम गोला बरियातु निवासी शमशेर आलम (25 वर्ष), विश्वनाथ कुमार साह (19 वर्ष), विशाल कुमार (18 वर्ष), रामगढ़ जिला के थाना बड़काकाना, पोचरा निवासी दशमेश कुमार उर्फ छोटू साव (19 वर्ष), गिरिडीह जिला के थाना भेलवाघाटी, ग्राम नुनियातरी निवासी विजय साव (27 वर्ष) व गिरिडीह जिला के थाना धनसार, ग्राम धनवार मेन रोड निवासी राजेश कुमार (40 वर्ष) शामिल हैं.
ये हो गये फरार
गैंग के फरार सदस्यों में रांची जिला के थाना ओरमांझी, ग्राम मुंडरो निवासी वसीर अंसारी (32 वर्ष), बोकारो के थाना पेटरवार, ग्राम खेतको निवासी तौफीक अंसारी (26 वर्ष), रामगढ़ जिला के थाना व ग्राम पतरातु निवासी हिप्पी अंसारी (24 वर्ष), रामगढ़ के थाना बड़काकाना, ग्राम पोचरा निवासी लड्डु साव (22 वर्ष), कोडरमा जिला के थाना डोमचांच, ग्राम बेहराडीह निवासी रमेश यादव (45 वर्ष) व कोडरमा जिला के थाना व ग्राम डोमचांच निवासी राजेंद्र राम (35 वर्ष) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें