दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री जख्मी
पेटरवार: पेटरवार-तेनुघाट मुख्य पथ पर शुक्रवार को सिसयारी गांव के निकट एक ट्रेकर को विपरीत दिशा से आ रही मारुति ने टक्कर मार दी. इससे ट्रेकर पलट गया. ट्रेकर में सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. ट्रेकर संख्या जेएच11 बी-7094 पेटरवार से सवारी लेकर तेनुघाट की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा […]
पेटरवार: पेटरवार-तेनुघाट मुख्य पथ पर शुक्रवार को सिसयारी गांव के निकट एक ट्रेकर को विपरीत दिशा से आ रही मारुति ने टक्कर मार दी. इससे ट्रेकर पलट गया. ट्रेकर में सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. ट्रेकर संख्या जेएच11 बी-7094 पेटरवार से सवारी लेकर तेनुघाट की ओर जा रहा था.
इसी दौरान विपरीत दिशा से मारुति संख्या जेएच 01 बीडब्लू-8479 ने टक्कर मार दी. घायलों में पेटरवार थाना क्षेत्र के रांगामाटी ग्राम निवासी भुनेश्वरी देवी 28 वर्ष व जेबरा ग्राम निवासी महेश भोगता 50 वर्ष दोनों का एक-एक पैर टूट गया़ गोमिया के तुलबुल व पडरिया गांव निवासी क्रमश: मंगल साव 62 वर्ष व गोकुल चंद यादव 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये़ दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया़ रीता देवी 29 वर्ष सहित अन्य यात्री भी घायल हो गये़ सभी का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में किया गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पेटरवार पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.