दुर्गापुर में जंगली हाथियों का उत्पात
कसमार : कसमार प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात फिर से शुरू हो गया है़ दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत डुंडाडीह में शुक्रवार की देर रात को एक जंगली हाथी ने शनिचर महतो के खेत में जमकर उत्पात मचाया़ इस दौरान लगभग 70 डिसमिल जमीन पर लगी भिंडी, मिर्ची, कद्दू आदि फसलों को रौंद कर बरबाद कर […]
कसमार : कसमार प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात फिर से शुरू हो गया है़ दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत डुंडाडीह में शुक्रवार की देर रात को एक जंगली हाथी ने शनिचर महतो के खेत में जमकर उत्पात मचाया़ इस दौरान लगभग 70 डिसमिल जमीन पर लगी भिंडी, मिर्ची, कद्दू आदि फसलों को रौंद कर बरबाद कर दिया़
ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को वनरक्षी दिलीप साहू मौके पर पहुंचे तथा क्षति का जायजा लिया़ मौके पर पूर्व मुखिया अमरलाल महतो, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ महतो भी पहुंचे तथा हाथियों के उत्पात पुन: शुरू होने पर चिंता जताते हुए वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की़