ग्रामीण बच्चों में भी कॅरियर निर्माण की असीम क्षमता : डीसी

नि:शुल्क पॉलिटेक्निक व आइटीआइ तैयारी कोचिंग केंद्र का उद‍्घाटन जैनामोड़ : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. इनमें भी असीम क्षमता है. वे उचित मार्गदर्शन के अभाव में लक्ष्य से भटक जाते है़ इसलिए इनके लिए नि:शुल्क पॉलिटेक्निक व आइटीआइ की तैयारी के लिए कोचिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 5:34 AM

नि:शुल्क पॉलिटेक्निक व आइटीआइ तैयारी कोचिंग केंद्र का उद‍्घाटन

जैनामोड़ : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. इनमें भी असीम क्षमता है. वे उचित मार्गदर्शन के अभाव में लक्ष्य से भटक जाते है़ इसलिए इनके लिए नि:शुल्क पॉलिटेक्निक व आइटीआइ की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. उक्त बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने जरीडीह प्रखंड के उवि बांधडीह में कही. यहां नि:शुल्क कोचिंग केंद्र का उद‍्घाटन किया गया. कसमार पेटरवार व जरीडीह तीन
प्रखंडों से चयनित 50 छात्रों तैयारी करायी जायेगी. डीसी ने इस केंद्र के संचालन में सहयोग कर रहे मरियम कच्छप, डीइओ महीप कुमार सिंंह व स्पीड के शिक्षकों ने रंजीत कुमार व अमित वर्णवाल व शिक्षिका रोजी राज को बधाई दी. कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंंह, जिला शिक्षा अधिक्षक वीणा कुमारी, बीइइओ शैलेन्द्र कुमार व संजय कुमार ने भी संबोधित किया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का विषय प्रवेश मरियम कच्छप ने कराया.
स्वागत भाषण उवि बांधडीह के प्रअ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने दिया. संचालन सीआरपी अजय कुमार ने किया़ मौके पर चयनित 50 छात्र-छात्राओं के बीच पॉलिटेक्निक की तैयारी के लिए एक-एक नि:शुल्क पुस्तक व एसाइंमेंट बांटा गया. प्रधानाध्यापकों में उवि बहादुरपुर के श्यामसुन्दर महतो, उवि दांतु के विकास कुमार, प्लस टू उवि पेटरवार के प्रअ भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version