15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द लागू हो क्लिनिकल एस्टब्लिसमेंट एक्ट

आइएमए चास की प्रथम जीबी बैठक में उठी मांग बोकारो : असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार देश में चिकित्सकों काे निशाना बनाया जा रहा है. सरकार व समाज के संवेदनशील लोगों को चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा. झारखंड में सरकार जल्द से जल्द क्लिनिकल एस्टब्लिसमेंट एक्ट लागू करे, ताकि चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में […]

आइएमए चास की प्रथम जीबी बैठक में उठी मांग

बोकारो : असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार देश में चिकित्सकों काे निशाना बनाया जा रहा है. सरकार व समाज के संवेदनशील लोगों को चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा. झारखंड में सरकार जल्द से जल्द क्लिनिकल एस्टब्लिसमेंट एक्ट लागू करे, ताकि चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में काम कर सकें. उत्तराखंड के चिकित्सक डॉ एसके सिंह की हत्या कर दी गयी. यह निंदनीय है. अस्पताल में काम के दौरान आज चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. यह बातें आइएमए चास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव ने कही.
सत्र – 2016-17 की प्रथम जीबी बैठक : सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में आइएमए चास (सत्र – 2016-17) की प्रथम जीबी (जेनरल बॉडी) बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता डॉ मनोज श्रीवास्तव व संचालन डॉ अवनिश श्रीवास्तव, डॉ संगीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व उतराखंड के चिकित्सक डॉ एसके सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ बीके पंकज, डॉ एनके चौधरी, डॉ बीबी जयपुरियार, डॉ पीएस कश्यप, डॉ शोभा कुमारी, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ अनु प्रिया, डॉ मीता सिन्हा, डॉ पी कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अनुराग, डॉ शेखर, डॉ पंकज कश्यप, डॉ बीएम बासकी, डॉ कुमुदनी शरण, डॉ जितेंद्र, डॉ निरंजन कुमार, डॉ आशीष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें