बरदाश्त नहीं करेंगे मूलवासियों के अधिकार में अतिक्रमण : आलोक

बोकारो : मूलवासियों के अधिकार में अतिक्रमण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से घोषित स्थानीय नीति में मूलनिवासी के साथ छल किया गया है. झारखंड मुक्ति मोरचा क्रमागत आंदोलन कर स्थानीय नीति का विरोध करेगा. यह बात जेएमएम चास नगर कमेटी के अध्यक्ष आलोक सिंह ने कही. रविवार को पार्टी की बोकारो जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 5:37 AM

बोकारो : मूलवासियों के अधिकार में अतिक्रमण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से घोषित स्थानीय नीति में मूलनिवासी के साथ छल किया गया है. झारखंड मुक्ति मोरचा क्रमागत आंदोलन कर स्थानीय नीति का विरोध करेगा. यह बात जेएमएम चास नगर कमेटी के अध्यक्ष आलोक सिंह ने कही. रविवार को पार्टी की बोकारो जिला कार्यकारिणी, चास नगर व युवा नगर की बैठक बाइपास रोड चास स्थित कार्यालय में हुई.

श्री सिंह ने कहा : कार्यक्रम के माध्यम राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मनीष सिन्हा ने की. कहा : स्थानीय नीति के विरोध में 25 से 28 अप्रैल तक जनजागरण कार्यक्रम चलाया जायेगा. 30 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन होगा. सात मई को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना,

13 मई को मशाल जुलूस व 14 मई को झारखंड बंद किया जायेगा. बैठक में चास-बोकारो के विभिन्न समस्या की भी चर्चा की गयी. राजेश महतो को प्रवक्ता बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. संचालन राकेश सिन्हा ने किया.

मौके पर जिला सचिव जयनारायण महतो, चास प्रखंड युवा मोरचा अध्यक्ष सुनील ठाकुर, निवारण दिगार, विकास कुमार सिंह, अविनाश मिश्रा, सुशांत मुंडा, सुशील कुमार, मनोज सिंह, श्रवण राय, कालीचरण दिगार, उमेश महतो, धर्मवीर गुप्ता, मनोज पोदार, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version