शहर में बेअसर, ग्रामीण क्षेत्र में बंद रहा सफल

आंदोलन. स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड बंद के दौरान जगह-जगह सड़क पर उतरे समर्थक स्थानीय नीति के खिलाफ आदिवासी-मूलवासी जन अधिकार मंच की ओर से आहूत झारखंड बंद का बोकारो जिले में मिलाजुला असर दिखा. ग्रामीण क्षेत्रों में बंद असरदार रहा, लेकिन शहर में असर नहीं पड़ा. शहर की रफ्तार समान्य रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 5:39 AM

आंदोलन. स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड बंद के दौरान जगह-जगह सड़क पर उतरे समर्थक

स्थानीय नीति के खिलाफ आदिवासी-मूलवासी जन अधिकार मंच की ओर से आहूत झारखंड बंद का बोकारो जिले में मिलाजुला असर दिखा. ग्रामीण क्षेत्रों में बंद असरदार रहा, लेकिन शहर में असर नहीं पड़ा. शहर की रफ्तार समान्य रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक सुबह से सड़क पर जमा हो गये थे.
बोकारो : चंदनकियारी : दो घंटे सड़क जाम, काला झंडा लगा किया विरोध
चंदनकियारी. बंद का समर्थन कर रहे झारखंड खतियानधारी जनाधिकार मंच के नेतृत्व में रविवार को चंदनकियारी सुभाष चौक पर दो घंटे सड़क जाम कर दिया गया. इस दौरान जेवीएम, झामुमो, मासस, एसयूसीआइ, कांग्रेस व कई खतियान धारियों ने काली पट्टी लगाकर व काला झंडा दिखाकर विरोध किया. आंदोलनकारियों ने सुबह छह बजे से आठ बजे तक चंदनकियारी चौक को जाम किया. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इस दौरान 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मनोज भगत, बलराम महतो, साधु महतो, तपन रजवार, दिलीप बाउरी, बिरंची माहथा, संजय माहथा, मिठाई लाल महतो, रंजन शर्मा, मनोज कुमार माहथा को गिरफ्तार किया गया. दो घंटे के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version