मलेरिया मुक्त जिला के लिए लें संकल्प
विश्व मलेरिया दिवस. डीसी कार्यालय से जागरूकता रथ रवाना, बोले विधायक बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा : मलेरिया […]
विश्व मलेरिया दिवस. डीसी कार्यालय से जागरूकता रथ रवाना, बोले विधायक
बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा : मलेरिया मुक्त जिला के लिए संकल्प के साथ जागरूकता अभियान चले.
ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की नजर लगातार बनी रहे. बुखार की खबर मिलने पर विभाग को सक्रियता से काम करना होगा. पूरी ईमानदारी के साथ लक्ष्य का निर्धारण कर कार्य करें. इससे पूर्व डीसी कार्यालय से मलेरिया जागरूकता रथ को डीसी राय महिमापत रे ने रवाना किया. मलेरिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों, एएनएम, सहिया व स्वास्थ्यकर्मियों को विधायक, जिप अध्यक्ष ने सम्मानित किया.
जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल कुमार पोद्दार ने जिला को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए तैयार कार्य योजना व अब तक विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन डीएमओ एके पोद्दार ने किया. मौके पर एलआरडीसी भीष्म कुमार, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, आरीएच डॉ सेलीना टुडू, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता,
डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, एनसीडी प्रोग्राम असिस्टेंट आरती मिश्रा, कंप्यूटर असिस्टेंट उर्मिला कुमारी आदि मौजूद थे.
ये हुए सम्मानित : डॉ अर्जुन प्रसाद – (उपाधीक्षक, सदर अस्पताल),डॉ नवाब – (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कसमार), भवेश चंद्र प्रकाश – (बीपीएम, चास) , राजेश कुमार सिन्हा (बीएएम, नावाडीह) , शैलेश कुमार (एमटीएस, कसमार) , मुचीराम महतो (एसएफडब्लू, कसमार), शारदा कश्यप (एएनएम, कसमार), नीलम कुमारी (एएनएम, बरमसिया, चंदनकियारी), नीलम कुमारी (एएनएम, मायापुर, पेटरवार), चीना देवी (सहिया, मुरहुलसुदी, कसमार), यशोदा देवी (सहिया, चरगी, पेटरवार), असरफी खातून (सहिया, जगेश्वर, गोमिया), एकलव्य महतो (छिड़कावकर्मी, पेटरवार), शिवलाल महतो (छिडकावकर्मी, गोमिया), ओम प्रकाश (छिड़कावकर्मी, भस्की, जरीडीह)
विधायक ने किया चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित
थोड़ी सी सावधानी से मलेरिया से बचाव
थोड़ी सी सावधानी से मलेरिया से बचा जा सकता है. यदि लापरवाही हुई, तो मलेरिया से जान तक ले सकती है. मलेरिया बुखार को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह बातें को-ऑपरेटिव कॉलोनी में प्रभात खबर से डॉ संगीत कुमार ने कही. बताया : मलेरिया का संक्रमण माता एनोफेलेसिस मच्छर के काटने से होता है. संक्रमित मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है, तो उसमें मौजूद प्लासमोडियम परजीवी अपना संक्रमित रक्त लार के रूप में व्यक्ति के अंदर छोड़ देते है.
शरीर में प्रवेश होने के आधे घंटे के अंदर परजीवी लीवर को संक्रमित कर देते हैं. लीवर से रक्त में फैल कर लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित कर तेज गति से परजीवी बढ़ते हैं. इससे लाल रक्तकण टूटने लगता है और व्यक्ति मलेरिया से प्रभावित हो जाता है.
मलेरिया के लक्षण
आम तौर पर मलेरिया का संक्रमण होने के 10 दिन के बाद मलेरिया का लक्षण नजर आते हैं. कुछ व्यक्तियों में मलेरिया का संक्रमण होने के बाद मलेरिया के परजीवी लंबे समय तक लीवर के अंदर निष्क्रिय अवस्था में भी रह सकते हैं.
ठंड लगकर तेज बुखार
सरदर्द होना
बदन दर्द होना
जी मचलाना
उल्टी, कमजोरी
भूख न लगना
खून की कमी होना
हाथ पैर में ऐंठन
सांस लेने में दिक्कत
कोमा की स्थिति
मलेरिया से बचने के लिए सावधानी
मलेरिया को फैलाने वाले मच्छर घर के आसपास न पनपने दें
घर के अंदर व आसपास पानी जमा न होने दें
बरतन को खाली कर उलटा करके रखें
बरतन में रखे गये पानी को ढक कर रखें
हमेंशा पानी के लिए प्रयोग में लाने वाले बरतन को साबुन से धोयें.
घर में कीटनाशक का छिड़काव लगातार करायें
खिड़की व दरवाजे में जाली लगाकर रखें.
शाम होने से पहले दरवाजा बंद करें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
निदान का तरीका
रक्त की माइक्रोस्कोप से जांच (पीएसएमपी)
कार्ड टेस्ट करके (रेपिड टेस्ट)
पीसीआर टेस्ट (पोलीमेरसे चेन रिएक्शन टेस्ट)
सीबीसी टेस्ट (कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट)