अपहरण की चर्चा से परेशान रही पुलिस
बोकारो : सेक्टर चार व नौ हरला थाना के प्रभारी क्रमश: आदित्य कुमार मिश्रा व टीएन झा सोमवार को अपहरण की चर्चा से परेशान रहे. श्री मिश्रा सेक्टर चार व श्री झा सेक्टर नौ, सेक्टर आठ, सेक्टर 11 में अपहरणकर्ता होने की चर्चा पर दौड़ते रहे. चर्चा के आधार पर श्री मिश्रा व श्री झा […]
बोकारो : सेक्टर चार व नौ हरला थाना के प्रभारी क्रमश: आदित्य कुमार मिश्रा व टीएन झा सोमवार को अपहरण की चर्चा से परेशान रहे. श्री मिश्रा सेक्टर चार व श्री झा सेक्टर नौ, सेक्टर आठ, सेक्टर 11 में अपहरणकर्ता होने की चर्चा पर दौड़ते रहे. चर्चा के आधार पर श्री मिश्रा व श्री झा ने पूरे क्षेत्र को छान मारा, लेकिन किसी के अपहरण की बात सामने नहीं आयी. सेक्टर चार थाना व हरला थाना द्वारा अपहरण की चर्चा की जांच अभी भी की जा रही है.