बालिका भटक कर पहुंची थाना
बोकारो : एक 13 वर्षीय बालिका प्रिया जगरे सोमवार को भटक कर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र पहुंच गयी. बालिका को देख कर पुलिस सेक्टर 12 थाना ले आयी. युवती ने बताया : वह रायगढ़ का रहने वाला है. ट्रेन से छत्तीसगढ़ से रायगढ़ होते हुए रांची और फिर बोकारो पहुंच गयी है. पुलिस प्रिया के […]
बोकारो : एक 13 वर्षीय बालिका प्रिया जगरे सोमवार को भटक कर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र पहुंच गयी. बालिका को देख कर पुलिस सेक्टर 12 थाना ले आयी. युवती ने बताया : वह रायगढ़ का रहने वाला है. ट्रेन से छत्तीसगढ़ से रायगढ़ होते हुए रांची और फिर बोकारो पहुंच गयी है. पुलिस प्रिया के बताये ठिकाने पर संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
कोयला जब्त
बोकारो. आरपीएफ बोकारो ने सोमवार को एक विशेष अभियान चला कर 300 किलो कोयला जब्त किया है. यह कोयला झारग्राम ट्रेन से जब्त किया गया है.