मधुमिता को समर क्वीन का ताज

महिला समिति बोकारो. बोकारो क्लब परिसर में ‘समर क्वीन प्रतियोगिता’ प्रथम रनर-अप कोमल व द्वितीय रनर-अप रीता बोकारो : आकर्षक परिधान… मनमोहक व्यक्तित्व… सुंदर केश सज्जा… रैंप वॉक… ये सब दिखा सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब परिसर में. मौका था महिला समिति बोकारो का ‘समर क्वीन प्रतियोगिता’ का. अगुआई महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष मंजुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 5:54 AM

महिला समिति बोकारो. बोकारो क्लब परिसर में ‘समर क्वीन प्रतियोगिता’

प्रथम रनर-अप कोमल व द्वितीय रनर-अप रीता
बोकारो : आकर्षक परिधान… मनमोहक व्यक्तित्व… सुंदर केश सज्जा… रैंप वॉक… ये सब दिखा सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब परिसर में. मौका था महिला समिति बोकारो का ‘समर क्वीन प्रतियोगिता’ का. अगुआई महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष मंजुला मैत्रा ने की. स्पर्धा में कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कई दौर के बाद सात का चयन फाइनल के लिए हुआ. स्पर्धा में समर क्वीन का ताज मधुमिता देवनाथ को पहनाया गया. प्रथम रनर-अप कोमल को व द्वितीय रनर-अप रीता को घोषित किया गया. सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए मधुमिता देवनाथ, सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व के लिए संगीता सिंह, सर्वश्रेष्ठ केश सज्जा के लिए पूनम झा व सर्वश्रेष्ठ रैंप वॉक के लिए अंजली दास को पुरस्कृत किया गया.
विजेताओं को ताज व पुरस्कार : श्रीमती मैत्रा ने विजेताओं को ताज व पुरस्कार प्रदान किया. प्रतियोगिता में महिला समिति की सदस्यों ने बड़ी उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया़ समिति की सदस्यों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की. कार्यक्रम का संचालन चंद्रिमा रे ने किया. कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्षगण व महिला समिति की अन्य सदस्य उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version