मतदाता सूची शुद्धीकरण का कार्य ससमय करें : डीसी
राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण के तहत प्रशिक्षण बोकारो : राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण, मतदान केंद्रों की सीमा व स्थलों के पुनर्गठन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया : मतदाता सूची में शुद्धीकरण कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है. […]
राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण के तहत प्रशिक्षण
बोकारो : राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण, मतदान केंद्रों की सीमा व स्थलों के पुनर्गठन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया : मतदाता सूची में शुद्धीकरण कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण कर लेना है.
फोटो युक्त पहचान पत्र को 100 प्रतिशत सही करना, फोटो नहीं होने वाले पहचान पत्र में फोटो लगाना, आइटी टूल का उपयोग कर त्रुटि को दूर करना, मृत व स्थानांतरित लोगों को हटाना, मतदाताओं के संपर्क विवरणी एकत्र करने पर मुख्य रूप से ध्यान देना है. प्रशिक्षण में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय के अलावा सभी बीडीओ व सीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
दो किमी में रखना है मतदान केंद्र : प्रशिक्षण में मतदान केंद्र की सीमाओं में सुधार करने, अनुभागों का पुनर्गठन करने, मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र की अधिकतम दूरी दो किमी रखने, मतदान केंद्र क्षेत्र में बुनियादी सुविधा युक्त वैकल्पिक स्थलों की पहचान करने, आवश्यकता के अनुरूप मतदान केंद्र में पहुंचने की जानकारी एकत्र करने के बारे में भी निर्देशित किया गया. डीसी ने बीएलओ को घर-घर तक जाकर मतदाताओं से आवश्यक उपयोगी जानकारियां एकत्र करने की बात कही. बीएलओ को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारियां दी जायेगी.
बढ़ेगी मतदान केंद्रों की संख्या : बोकारो जिला में चार विधानसभा क्षेत्र है. इसमें डुमरी विधानसभा में मात्र एक प्रखंड ही आता है. ग्रामीण क्षेत्र के जिस मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता व शहरी इलाके के मतदान केंद्र पर 1400 मतदाता से अधिक होंगे वहां मतदान केंद्र की संख्या बढ़ायी जायेगी. लगभग 100 मतदान केंद्र की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है.