बीएसएल डीजीएम के घर लगी आग, संपत्ति राख

सेक्टर 1 सी/ 256 स्थित आवास में लगी आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई आगजनी की घटना बोकारो : सेक्टर 01/सी स्थित बीएसएल-इटीएल डीजीएम बीके चौधरी के आवास (क्वार्टर संख्या 256) में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे घर में अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग एक कमरे से दूसरे कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 5:57 AM

सेक्टर 1 सी/ 256 स्थित आवास में लगी आग

शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई आगजनी की घटना
बोकारो : सेक्टर 01/सी स्थित बीएसएल-इटीएल डीजीएम बीके चौधरी के आवास (क्वार्टर संख्या 256) में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे घर में अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग एक कमरे से दूसरे कमरे में फैल गयी. दमकल विभाग को फौरन इसकी सूचना दी गयी. दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. बीएसएल की एक व झारखंड सरकार के दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे.
दो माह पूर्व हुई थी बेटे की शादी : गृहस्वामी ने बताया कि दो माह पूर्व ही बेटे की शादी हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप मिले सामान दो कमरों में थे.
बीएसएल डीजीएम के
आग से दोनों कमरों में रखा सामान पूरी तरह जल गया. अग्निशमन प्रभारी राम आशीष राम ने बताया : इलेक्ट्रिक वायरिंग के कारण आग एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंच गयी. मेंटेनेंस विभाग को सूचना देकर बिजली की सप्लाई काट दी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. समय रहते सूचना मिलने के कारण ही आग पर काबू पाना संभव हुआ.

Next Article

Exit mobile version