बीएसएल कर्मी के आवास से सात लाख की चोरी

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह, इस्लामपुर निवासी बीएसएल कर्मी इस्माइल अंसारी उर्फ इदरिश के घर से सोमवार की रात सात लाख के जेवरात की चोरी हो गयी. इस्माइल बीएसएल के हॉट स्ट्रीप मिल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि घर के कुछ सदस्य छत व कुछ सदस्य कमरे में सोये हुए थे. छत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 5:50 AM

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह, इस्लामपुर निवासी बीएसएल कर्मी इस्माइल अंसारी उर्फ इदरिश के घर से सोमवार की रात सात लाख के जेवरात की चोरी हो गयी. इस्माइल बीएसएल के हॉट स्ट्रीप मिल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि घर के कुछ सदस्य छत व कुछ सदस्य कमरे में सोये हुए थे.

छत से अंदर आने वाला दरवाजा खुला हुआ था. इसी रास्ते से चोर घर में घुस गये. जिस कमरे में अलमारी है, उसमें कोई भी सोया हुआ नहीं था. अलमारी के ऊपर रखी चाबी से चोरों ने अलमारी खोली और सोना की हार, चेन, मांगटीका, अंगूठी, सिक्का और चांदी की पायल आदि चोरी कर ली. सुबह उनकी पत्नी ने अलमारी खुला देखा तो बहू से पूछा. बाद में अलमारी की जांच की तो चोरी का पता चला. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच की.

Next Article

Exit mobile version