मृतक महिला व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
पर्वतपुर : अवैध उत्खनन से चाल धंसने का मामला दर्ज
मृतक महिला व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज बोकारो : चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत पर्वतपुर कोल ब्लॉक में 24 अप्रैल को चाल धंसने से सियालजोरी थाना क्षेत्र के तेतुलिया निवासी भास्कर कुम्हकर की पत्नी नमिता देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी थी. घटना के बाद बीसीसीएल पर्वतपुर कोल ब्लॉक के सुरक्षा गार्ड परेश […]
बोकारो : चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत पर्वतपुर कोल ब्लॉक में 24 अप्रैल को चाल धंसने से सियालजोरी थाना क्षेत्र के तेतुलिया निवासी भास्कर कुम्हकर की पत्नी नमिता देवी (35 वर्ष) की मौत हो गयी थी. घटना के बाद बीसीसीएल पर्वतपुर कोल ब्लॉक के सुरक्षा गार्ड परेश नाथ गोप ने बुधवार को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में मृतक नमिता देवी, नमिता की सहयोगी बेला देवी व पांच-छह अज्ञात महिला को अभियुक्त बनाया गया है.
सुरक्षा गार्ड ने बताया : गत 24 अप्रैल की महिलाएं सभी अभियुक्त पर्वतपुर कोल ब्लॉक में अवैध तरीके से घुस कर चोरी छुपे अवैध उत्खनन कर कोयला चोरी कर रही थी. चाल धंसने से नमिता देवी की मौत हो गयी. नमिता की सहयोगी बेला देवी भी जख्मी हो गयी. बेला देवी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
कांग्रेस कमेटी का धरना 10 मई को
भोजुडीह. चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी का धरना प्रखंड कार्यालय
के समक्ष 10 मई को होगा. कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा : प्रदेश व जिला कांग्रेस
कमेटी के निर्देशानुसार वर्तमान परिस्थिति में स्थानीय समस्या व जन हित के मुद्दा को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
कुड़मी समाज ने की विचार गोष्ठी
तलगड़िया : अखिल भारतीय सरना आदिवासी कुड़मी समाज ने बिजुलिया मोड़ पर ओलचिकी व कुडूम लिपढ़ में अंतर और समानता विषयक विचार गोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि कुड़ूम लिपढ़ अाविष्कारक जाहेर कवि डॉ मुरलीधर महतो ने कार्यक्रम की महत्ता को समझाया और प्रकाश डाला. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement