सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण में पैसे की बंदरबांट: सुषमा

जिप अध्यक्ष ने किया चंदनकियारी में भवन का निरीक्षण चंदनकियारी : चंदनकियारी में करोड़ों रुपये से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण बुधवार को बोकारो जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने किया. अधूरा काम और गड़बड़ियां देख उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे की बंदरबांट की गयी है. जिला अभियंता हरी दास ने कार्य पूर्ण होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 5:52 AM

जिप अध्यक्ष ने किया चंदनकियारी में भवन का निरीक्षण

चंदनकियारी : चंदनकियारी में करोड़ों रुपये से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण बुधवार को बोकारो जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने किया. अधूरा काम और गड़बड़ियां देख उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे की बंदरबांट की गयी है. जिला अभियंता हरी दास ने कार्य पूर्ण होने का प्रतिवेदन जिला को दिया है. लेकिन, इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य केंद्र भवन के कमरे निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही धंसने के कगार पर हैं. निर्माण कार्य की जांच के लिए एक टीम गठन करने की अनुशंसा की जायेगी. इस योजना का शिलान्यास तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने वर्ष 2008 में किया था.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण : जिप अध्यक्ष ने चंदनकियारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी निरीक्षण किया और यहां कई गड़बड़ियां पकड़ी. पाया कि यहां पदस्थापित सात चिकित्सा पदाधिकारियों में से तीन कार्य नहीं कर रहे हैं. डॉ. श्री नाथ व डॉ अरविंद कुमार सीएस कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं और डॉ रिंकू कुमारी 19 नवंबर 2015 में योगदान के बाद बिना सूचना के अनुपस्थित हैं. डॉ प्रिया कुमारी बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुशंसा के अवकाश पर हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने कहा उक्त सभी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version