डीपीएस के स्टूडेंट्स का तैराकी में दबदबा
बोकारो: डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में तैराकी प्रतियोगिता हुई. इसमें मेजबान दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल व होली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता तीन आयु […]
बोकारो: डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में तैराकी प्रतियोगिता हुई. इसमें मेजबान दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल व होली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों अंडर 10, अंडर 12 व अंडर 14 आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं ने 25 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर व फ्री-स्टाइल व 4 गुणा 25 मीटर रिले हुई.
विजेताओं को डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की अध्यक्ष सह डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने पुरस्कृत किया. उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई दी और प्रतिभागी स्कूलों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा : बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. तैराकी में रुचि रखने वाले बच्चों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है.
डीपीएस में स्वीमिंग पुल का निर्माण
डॉ हेमलता ने कहा : डीपीएस में स्वीमिंग पुल का निर्माण सिर्फ डीपीएस के बच्चों के लिए ही नहीं किया गया है. यहां बोकारो के अन्य स्कूलों के बच्चे भी तैराकी सीख सकते हैं. इच्छुक बच्चे समर कैंप में विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं. बालिकाओं (अंडर 12) की 50 मीटर, फ्री-स्टाइल में डीपीएस बोकारो की जिज्ञाशा झा ने प्रथम व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की सोनाली कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालकाें (अंडर 12) की 50 मीटर, फ्री-स्टाइल में डीपीएस बोकारो के शिवम वर्मा को प्रथम व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के शिवराज द्वितीय रहे.
50 मीटर फ्री-स्टाइल में स्पर्धा डीपीएस हुआ अव्वल
बालकों (अंडर 14) की 50 मीटर, फ्री-स्टाइल स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के ओम शांडिल्य ने प्रथम, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के रानेलल्यु ने द्वितीय व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विक्की कुमार मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालकों (अंडर 14) की 100 मीटर, फ्री-स्टाइल स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के प्रतीक कुमार को प्रथम, पेंटाकॉस्टल एसेंबली स्कूल के त्रविस लियु को द्वितीय व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के संदीप कुमार को तृतीय स्थान मिला.
100 मीटर फ्री-स्टाइल स्पर्धा में डीपीएस फर्स्ट
बालकों (अंडर 12) की 100 मीटर, फ्री-स्टाइल स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के सक्षम कुमार ने प्रथम व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अंशु कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालकों (अंडर 10) की 25 मीटर, फ्री-स्टाइल स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के अर्चिस्मान चौधरी को प्रथम, जीजीपीएस सेक्टर 5 के रुपायन रक्षित को द्वितीय व होली क्रॉस स्कूल के सोहेल खान को तृतीय स्थान मिला. रिले (4 गुणा 25 मीटर) स्पर्धा में डीपीएस बोकारो के प्रतीक कुमार, ओम शांडिल्य, आदित्य सर्राफ व सक्षम कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की टीम को द्वितीय व होली क्रॉस स्कूल को तृतीय स्थान मिला.