टेंपो के धक्के से बीएसएल ठेकेदार की मौत
बोकारो : नया मोड़ स्थित केल भासिन पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में कुर्मीडीह निवासी उपेंद्र सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात आठ बजे की है. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेकेदार हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उपेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर नया मोड़ से सेक्टर चार के […]
बोकारो : नया मोड़ स्थित केल भासिन पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में कुर्मीडीह निवासी उपेंद्र सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शनिवार रात आठ बजे की है. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेकेदार हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उपेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर नया मोड़ से सेक्टर चार के तरफ जा रहे थे. केल भासीन पेट्रोल पंप मोड़ पर एक टेंपो चालक ने काफी तेज गति से वाहन चला कर उपेंद्र के बाइक में धक्का मार दिया और फरार हो गया. दुर्घटना में श्री सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस स्थान पर घटना हुई. वहां से कुछ दूरी पर ट्रैफिक पुलिस का कार्यालय है.
घटना के बाद लगभग 20 मिनट से अधिक समय तक उपेंद्र सिंह सड़क पर लहूलुहान होकर छटपटाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आयी. युवा किस्म के कुछ युवकों ने उपेंद्र को बीजीएच भेजा. यहां चिकित्सकों ने उनकी जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व रिश्तेदार बीजीएच पहुंचे.