20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत

हादसा. बरात जाने के दौरान बाइक व कार में टक्कर दो की मौत घटना के बाद गमगीन माहौल में 10 मिनट में ही पूरी हो गयी शादी की रस्म बोकारो/जैनामोड़ : बोकारो जिला में शनिवार को विभिन्न सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. इससे पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है. […]

हादसा. बरात जाने के दौरान बाइक व कार में टक्कर दो की मौत
घटना के बाद गमगीन माहौल में 10 मिनट में ही पूरी हो गयी शादी की रस्म
बोकारो/जैनामोड़ : बोकारो जिला में शनिवार को विभिन्न सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. इससे पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है. पहली घटना राउप 320 पर हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी.
चंदनकियारी में हुई दूसरी दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि नयामाोड़ में हुई दुर्घटना में बीएसएल के एक ठेकेदार की मौत हो गयी. राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर बड़का वन के समीप शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों में जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत के बारहमसिया निवासी शुभम कुमार पिता- रतन लाल महतो व कृष्णा कुमार महतो पिता- रामशरण महतो शामिल है.
जख्मी युवक का नाम मनोज कुमार महतो (22) पिता- खेफा महतो है. अपने गांव बारहमसिया से बरात में शामिल होने के लिए जैनामोड़ होते हुए पेटरवार की ओर बाइक जेएच 09 एम/5346 पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही इनोवा कार की चपेट में आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से पेटरवार की ओर से आ रही इनोवा कार बाइक पर सवार युवकों को लगभग 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गयी. इसके बाद कार असंतुलित होकर सड़क छोड़ 15 फुट नीचे चली गयी. घटना में मनोज के सिर पर गंभीर चोट लगी. अन्य दो युवकों में बाइक के बीच में बैठे शुभम कुमार महतो व कृष्णा कुमार महतो क्रमश: लुढ़कते हुए कार के आगे आ गये. इससे उनके शरीर कई टुकड़ो मे बंटकर अलग हो गये़ दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी को बीजीएच भेजा गया. मृतको के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. साथ ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. इनोवा कार के चालक व उसपर सवार अन्य लोग भाग गये.
…और दूल्हे का भाई बच गया
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मनोज कुमार महतो के बड़े भाई मुरली साव बरातियों को लेकर पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव पहुंचे. भाई के जख्मी होने व उनके दो अन्य साथियो की मौत की खबर सुनकर उनके होश उड़ गये. इसके बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी. मात्र दस मिनट में ही गमगीन माहौल के बीच शादी की सभी रश्म पूरी की गयी. दूल्हा व दुल्हन दोनों जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में अपने फुआ के घर में ही ठहरे हुए हैं.
सड़क दुर्घटना में सहारजोरी के वृद्ध की मौत
चंदनकियारी. चंदनकियारी-चास मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार की रात सहारजोरी निवासी 60 वर्षीय सर्वेश रजवार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. बीजीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र साधु रजवार ने इस संबंध में चंदनकियारी थाना में टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कहा है : उनके पिता सहारजोरी से साइकिल से चंदनकियारी आ रहे थे. इसी क्रम में चास की ओर से तेज गति से आ रहे टैंकर चालक ने धक्का मार दिया.
टायर फटने से कार पलटी
पेटरवार. शनिवार की सुबह पांच बजे एक मारुति रिट्ज कार पेटरवार में असंतुलित हो चार बार पलट गयी. इस दुर्घटना के बावजूद कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आयी है. पेटरवार प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल व ओम प्रकाश ने पुलिस के सहयोग से चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि रांची के डोरंडा निवासी रणजीत कुमार सिंह अपनी पत्नी पिंकी सिंह, पुत्र रोहित कुमार व पुत्री प्रिया कुमारी के साथ अपनी कार में सवार होकर धनबाद से डोरंडा जा रहे थे. इसी दौरान पेटरवार में उनकी कार का अगला टायर फट गया और दुर्घटना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें