ओएनजीसी : युवा लायन फोर्स का चक्का जाम आंदोलन शुरू

तलगड़िया : युवा लायन फोर्स के बैनर तले तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को युवा लायन फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष व बोकारो विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देव शर्मा के नेतृत्व में ओएनजीसी पर्वतपुर के समक्ष अनिश्चितकालीन चक्काजाम अंदोलन शुरू किया गया. मुख्य अतिथि देव शर्मा ने कहा : जब तक ओएनजीसी पर्वतपुर प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 6:08 AM

तलगड़िया : युवा लायन फोर्स के बैनर तले तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को युवा लायन फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष व बोकारो विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देव शर्मा के नेतृत्व में ओएनजीसी पर्वतपुर के समक्ष अनिश्चितकालीन चक्काजाम अंदोलन शुरू किया गया. मुख्य अतिथि देव शर्मा ने कहा : जब तक ओएनजीसी पर्वतपुर प्रबंधन स्थानीय नीति, रैयतों के नियोजन व तलगड़िया-पर्वतपुर के आसपास के गांवों में टैकरों से पेयजलापूर्ति नहीं करती,

तब तक कंपनी का चक्का जाम रहेगा. उन्होंने कहा : ओएनजीसी कंपनी 31 अगस्त 15 को जन सुनवाई में वरीय पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों और रैयतों को नियोजन रोजगार तथा सीएसआर के माध्यम से क्षेत्र का विकास करने का वादा किया था. इस समझौते का एक प्रतिशत भी लागू नहीं हुआ. लोगों को धोखा दिया गया. मौके पर कैलाश दसौंधी,

अजीत कुमार महतो, शंकर महतो, उमेश कुमार महतो, सुजीत दास, रवींद्र दसौंधी, शंकर पांडे, हीरालाल, दिनेश महतो, नरेश महतो, नंदलाल महतो, मुखिया प्रतिनिधि पंचानंद रजक, चमकलाल रजवार, प्रफुल सिंह, विजय दसौंधी, सुधीर दास, बबलू दास, काला चांद प्रमाणिक, निर्मल महतो, निवारण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version