सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

ट्रेलर को पुलिस ने किया जब्त बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल दुग्गल गेट के समीप सोमवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है. दुर्घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 6:08 AM

ट्रेलर को पुलिस ने किया जब्त

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल दुग्गल गेट के समीप सोमवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है. दुर्घटना के जिम्मेवार ट्रेलर संख्या एनएल01के/3003 को सिटी थाना पुलिस जब्त कर थाना ले गयी है. मृतक रोहित (18) गेमन कॉलोनी निवासी राज बहादुर का पुत्र है.
रोजाना की तरह सेक्टर चार सिटी सेंटर से काम निबटा कर शाम को गेमन कॉलोनी अपने घर जा रहा था. मोटर साइकिल से दुगल गेट के समीप पहुंचा, तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर संख्या एनएल01के/3003 ने सीधे रोहित की बाइक को टक्कर मार दी. इससे रोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घायल रोहित को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बीजीएच पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर माराफारी व सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रेलर को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version