बीज दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
बालीडीह : तुपकाडीह चौक बाजार में स्थित किसान खाद्य बीज भंडार में शॉर्ट सर्किट से रविवार को दिन के करीब दो बजे आग लग गयी. बताया जाता है कि दुकान मालिक भारत भूषण दुकान बंद कर खाना खाने गये थे. इसी दौरान पड़ोस के दुकानदार ने बंद दुकान से धुआं निकलते देखकर इसकी सूचना दुकान […]
बालीडीह : तुपकाडीह चौक बाजार में स्थित किसान खाद्य बीज भंडार में शॉर्ट सर्किट से रविवार को दिन के करीब दो बजे आग लग गयी. बताया जाता है कि दुकान मालिक भारत भूषण दुकान बंद कर खाना खाने गये थे. इसी दौरान पड़ोस के दुकानदार ने बंद दुकान से धुआं निकलते देखकर इसकी सूचना दुकान मालिक को दी.
आग पर सभी की मदद से काबू पाया, लेकिन दुकान में रखे सामान जल कर राख हो चुके थे. बताते चलें कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि बगल में स्थित टेंट हाउस तथा हार्डवेयर दुकान को भी आग अपनी चपेट में ले सकती थी. एक अनुमान के मुताबिक इस अगलगी में करीब एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.