मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख रुपये ले उड़े

दिनदहाड़े हुई घटना गोमिया : गोमिया थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके से सोमवार को दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की से उचक्कों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बंधकारो निवासी नागेश्वर महतो ने दोपहर लगभग दो बजे गोमिया एक्सीस बैंक से दो लाख रुपये निकाले. अपनी बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 6:13 AM

दिनदहाड़े हुई घटना

गोमिया : गोमिया थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके से सोमवार को दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की से उचक्कों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बंधकारो निवासी नागेश्वर महतो ने दोपहर लगभग दो बजे गोमिया एक्सीस बैंक से दो लाख रुपये निकाले.
अपनी बाइक नंबर जेएच 02 जे 3876 की डिक्की में रुपये रख कर पत्नी के साथ गोमिया होते हुए घर जा रहे थे. बस स्टैंड के पास बाइक खड़ी कर श्री महतो एक दुकान में गये. इसी बीच काला रंग की स्पेलंडर बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक के पास खड़ी की और डिक्की को चाबी से खोल पैसे निकाल लिये. इसी बीच बाइक के पास खड़ी श्री महतो की पत्नी दोनों युवकों को पैसे निकाल कर बाइक से साडम की ओर भागते देखा. हल्ला करने के बाद लोग जुटे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका.
श्री महतो ने तत्काल घटना की सूचना गोमिया थाना में जाकर दी. उन्होंने बताया कि पैसा मजदूरो को पेमेंट करने के लिए ले जा रहा था. जानकारी के अनुसार पैसे उड़ाने वाले युवकों में एक काला पैंट तथा छिटदार काला सर्ट पहना हुआ था. गौरतलब है कि गोमिया चौक में एक माह पूर्व भी एक मोटरसाइकिल की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version