बीएड परीक्षा में बोकारो के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने हासिल की सफलता
बोकारो : शिक्षक बनने की राह में बोकारो के विद्यार्थी ने एक कदम बढ़ाया है. सत्र 2014-15 बीएड परीक्षा में बोकारो ने शत प्रतिशत सफलता का परचम लहराया है. चास-बोकारो के आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान के 500 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में किस्मत आजमाया. सभी को सफलता मिली. एआरएस बीएड कॉलेज-बीएसएल एलएच : […]
बोकारो : शिक्षक बनने की राह में बोकारो के विद्यार्थी ने एक कदम बढ़ाया है. सत्र 2014-15 बीएड परीक्षा में बोकारो ने शत प्रतिशत सफलता का परचम लहराया है. चास-बोकारो के आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान के 500 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में किस्मत आजमाया. सभी को सफलता मिली.
एआरएस बीएड कॉलेज-बीएसएल एलएच : बीएसएल एलएच स्थित एआरएस बीएड कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा में कामयाबी मिली है. 100 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे. कॉलेज सचिव रामलखन यादव ने कहा : कॉलेज ने सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है. विद्यार्थियों ने अच्छे श्रेणी में सफलता पायी है. शिक्षकों का मार्गदर्शन व बच्चों की मेहनत ही सफलता का एकमात्र कारण है. इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ इशरत जहां, आनंद मॉय, ललित कुमार मिंच समेत सभी शिक्षक- शिक्षिका ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.