साफ व ग्रामर की दृष्टि से सही लिखें
बोकारोः सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है. परीक्षा 01 मार्च से शुरू होगी. 01 मार्च को अंगरेजी की परीक्षा है. परीक्षार्थी तैयारी में जुट गये हैं. इसमें ‘प्रभात खबर’ भी परीक्षार्थियों के साथ खड़ा है. अंगरेजी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? परीक्षा हॉल में प्रश्न-पत्र का जवाब कैसे दें? इन […]
बोकारोः सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है. परीक्षा 01 मार्च से शुरू होगी. 01 मार्च को अंगरेजी की परीक्षा है. परीक्षार्थी तैयारी में जुट गये हैं. इसमें ‘प्रभात खबर’ भी परीक्षार्थियों के साथ खड़ा है. अंगरेजी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? परीक्षा हॉल में प्रश्न-पत्र का जवाब कैसे दें? इन जिज्ञासाओं को लेकर ‘प्रभात खबर’ ने बोकारो के अंगरेजी शिक्षकों से बातचीत की. शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी के ट्रिक व टेकनिक बताये. साथ में है अंगरेजी का मॉडल प्रश्न पत्र भी, जो अंगरेजी के शिक्षकों की मदद से तैयार किया गया है.