देश व राज्य की हालत ठीक नहीं : डॉ ठाकुर
जैनामोड़ : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कांग्रेस कमेटी का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार मिश्रा ने की़ मुख्य वक्ता कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ सीके ठाकुर ने कहा : सूबे व देश में भाजपा की समानांतर सरकार के सतारुढ़ होने बावजूद सबकुछ ठीक नहीं है. देश व राज्य […]
जैनामोड़ : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कांग्रेस कमेटी का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार मिश्रा ने की़ मुख्य वक्ता कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ सीके ठाकुर ने कहा : सूबे व देश में भाजपा की समानांतर सरकार के सतारुढ़ होने बावजूद सबकुछ ठीक नहीं है. देश व राज्य की विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है. अप्रत्याशित महंगाई गरीबों का दो जून की रोटी छीनने में लगी है.
प्रखंड से जुड़ी समस्याओं में प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करने, जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने, पेयजल के लिए हर पंचायत में 10-10 नये चापाकल लगाने, बीपीएल सूची में व्याप्त गड़बड़ी को सुधार करने, लोगों को नियमित बिजली आपूर्ति, स्वास्थ केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने व दवाओं की आपूर्ति करने, पंचायतों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने, फसल बीमा योजना की राशि का वितरण करने, सूखे तालाबों का जीर्णोद्धार करने,
वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन लाभुकों को अविलंब भुगतान करने आदि को लेकर बीडीओ को मांगपत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक मंडल ने किया़ मौके पर जरीडीह प्रखंड प्रभारी भरत राउत, प्रशांत बाउरी, मिथलेश कुमार सिंह, सुजीत दास, अशोक मंडल, राजू तिवारी, विमल कृष्ण चौबे, वकील अंसारी, अजीत प्रमाणिक, भोलानाथ गोस्वामी, महादेव रवानी, करमचंद मिश्रा, फूलवा देवी, उमाशंकर ठाकुर, रामविलास प्रजापति आदि मौजूद थे.