मतदाता सूची से हटेंगे फर्जी वोटरों के नाम

बोकारो : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को डीसी व उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉंफ्रेंस की. मतदाता सूची के शुद्धिकरण और मतदान केंद्रों के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से हटाये. शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:16 AM

बोकारो : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को डीसी व उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉंफ्रेंस की. मतदाता सूची के शुद्धिकरण और मतदान केंद्रों के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से हटाये. शहरी इलाके में 1400 से अधिक मतदाता व ग्रामीण इलाके में 1200 से अधिक मतदान केंद्रों

का पुनर्गठन करना है. निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करना है. बीएलओ से मतदाताओं व बूथ का सत्यापन कराना है. वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय सहित अन्य मौजूद थे. हालांकि वीडियो संवाद के दौरान दो बार कनेक्टविटी चली गयी थी.
मनरेगा योजनाओं की भी हुई समीक्षा
वहीं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिये मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की. सीएस ने मनरेगा के तहत चलने वाली योजनाओं को ससमय शुरू करने, एक्टिव लेबर की संख्या में वृद्धि करने, ससमय मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे ने बताया कि अभी तक डोभा निर्माण के लिए तीन हजार आवेदन मिले हैं. लगभग 325 डोभा का निर्माण पूर्ण हो गया है. वीडियो संवाद के दौरान डीसी राय महिमापत रे, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version