सेल अध्यक्ष 18 को बोकारो में
-महिला समिति के वार्षिकोत्सव में लेंगे भाग -अधिकारियों के साथ बैठक कर लेंगे जायजा बोकारोः सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा 18 जनवरी को बोकारो आयेंगे. श्री वर्मा महिला समिति बोकारो के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. साथ हीं, बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बीएसएल के आधुनिकीकरण के काम की […]
-महिला समिति के वार्षिकोत्सव में लेंगे भाग
-अधिकारियों के साथ बैठक कर लेंगे जायजा
बोकारोः सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा 18 जनवरी को बोकारो आयेंगे. श्री वर्मा महिला समिति बोकारो के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. साथ हीं, बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बीएसएल के आधुनिकीकरण के काम की जानकारी लेंगे. नये सीआरएम-3 के बारे में अप-टू-डेट होंगे. बीएसएल अपने गोल्डेन जुबली वर्ष के महीने में प्रवेश कर गया है. 29 जनवरी को बीएसएल 50 साल का हो जायेगा. ऐसे में श्री वर्मा के आगमन को लेकर बीएसएल कर्मी उत्साहित हैं.
एनजेसीएस की बैठक 20 जनवरी को : एनजेसीएस की बैठक 20 जनवरी को होगी. इसमें बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर हस्ताक्षर होगा. पिछली बैठक में 17 प्रतिशत एमजीबी पर सहमति बनी थी.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 27 को : सेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 27 जनवरी को होगी. इसमें शेयर डिवीडेंड पर चर्चा होगी. साथ हीं परफॉरमेंस रिलेटेड पे व वेज रिवीजन के बाद वित्तीय अधिभार पर चर्चा होगी.