चीरा चास : चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत डोमाटांड़ गांव में ससुराल आये युवक सोनू रजवार की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर की है. दिन के बारह बजे मृतक को गरदन में गमछा लपेटे बांस की झाड़ी से लटका हुआ पाया गया. मृतक पुटकी थाना क्षेत्र के चीरूडीह गांव निवासी स्व डोमन महतो का पुत्र है. सोनू की पत्नी मालती देवी ने परिवार में किसी भी प्रकार के तनाव, विवाद व आपसी झगड़े से इनकार किया. अचानक हुई इस घटना से परजिन सहित गांव के सभी लोग स्तब्ध है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए यूडी केस दर्ज किया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में दामाद की मौत
चीरा चास : चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत डोमाटांड़ गांव में ससुराल आये युवक सोनू रजवार की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर की है. दिन के बारह बजे मृतक को गरदन में गमछा लपेटे बांस की झाड़ी से लटका हुआ पाया गया. मृतक पुटकी थाना क्षेत्र के चीरूडीह गांव निवासी स्व […]
दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को भेजा जेल
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत टांड़बालीडीह की महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी पेटरवार थाना अंतर्गत चरगी गांव के 32 वर्षीय नरेश मुर्मू पिता लोचा मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ मामला साेमवार का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है