जेइइ एडवांस को लेकर दिशा-निर्देश जारी
बोकारो: अगर आप स्मार्टनेस में यकीन रखते हैं और घड़ी, मोबाइल व जूता पहन कर जेइइ एडवांस का एग्जाम देंगे, तो थोड़ा संभल जाइये. जेइइ एडवांस की परीक्षा में इन सभी चीजों पर रोक लगा दी गयी है. इस बारे में मैनेजिंग अथॉरिटी ने उन अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. यह परीक्षा […]
बोकारो: अगर आप स्मार्टनेस में यकीन रखते हैं और घड़ी, मोबाइल व जूता पहन कर जेइइ एडवांस का एग्जाम देंगे, तो थोड़ा संभल जाइये. जेइइ एडवांस की परीक्षा में इन सभी चीजों पर रोक लगा दी गयी है. इस बारे में मैनेजिंग अथॉरिटी ने उन अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. यह परीक्षा 22 मई को होगी. वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर सभी निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
दिखाना होगा एडमिट कार्ड : परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आइडी कार्ड दिखाना होगा. इसमें उनका नाम और फोटो स्पष्ट होना चाहिए. किसी भी तरह के संदेह होने पर परीक्षार्थियों को एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा परीक्षा से पहले वीक्षक आइडी कार्ड की जांच करेंगे. असंतुष्टि की हालत में वीक्षक परीक्षार्थियों से कुछ दस्तावेज भरवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा.
कलम का रखें ध्यान : जेइइ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में स्याही वाला नीब पेन, अपारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन को नहीं ले जा सकते हैं. इसके बदले में पारदर्शी ब्लैक प्वाइंट पेन, पेंसिल और छोटे इरेजर को ले जा सकते हैं.
कई और चीजों पर रखें ध्यान
जेइइ एडवांस की परीक्षा दे रहे सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा लिया जायेगा. यह सुबह और दाेपहर की पाली के शुरू होने के ठीक पहले एग्जाम हॉल के अंदर लिया जायेगा.
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के घड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. एग्जाम के दौरान हर आधे घंटे पर इंवीजलेटर द्वारा समय की जानकारी दी जायेगी.
सुबह की पाली में परीक्षार्थी को पेपर वन के लिये 7.30 बजे तक एग्जाम सेंटर में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा. पेपर-2 के लिए दिन में एक बजे से पहले रिपोर्ट करनी होगी. एग्जाम हॉल के अंदर सुबह 7.30 और दोपहर एक बजे बायोमेट्रिक डाटा को एकत्र करने का काम शुरू हो जायेगा.
अभ्यर्थी को लेट इंट्री की इजाजत नहीं होगी. पहली पाली सुबह नौ से दिन में 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी.
जूतों पर पाबंदी : एग्जाम में वैसे पुरुष परीक्षार्थियों को बैठने की इजाजत नहीं होगी, जो जूता पहने हाेंगे. वहीं महिला अभ्यर्थी के लिए हाइ हील जूती के पहनने पर रोक है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर रोक : एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक
आइटम जैसे घड़ी, फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप, टैब पर रोक रहेगी.
कपड़ों का करें सही चयन : परीक्षार्थियों के लिए फुल स्लीवस, बड़े बटन पर प्रतिबंध रहेगा. इसके बदले में वह शर्ट, टी-शर्ट और कुर्ता पहन सकते हैं.