दुगदा .
दुगदा थाना की पुलिस ने रविवार को दुगदा बस्ती में मनोज कुमार साव के घर से 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया. करीब दो सौ किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. साथ ही शराब भट्टी को ध्वस्त कर शराब बनाने के बर्तन को जब्त किया गया. छापेमारी कर वापस लौट रही पुलिस टीम को देख झग्रहीबाद का दिगंबर साव अंग्रेजी शराब से भरा बोरा फेंक कर भाग गया. बोरा से 48 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. छापामारी में बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि नरेश मरांडी, लक्ष्मण चौधरी व जवान शामिल थे.
बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल थाना के अनि धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार पासवान व सअनि बैजुन मरांडी ने शनिवार की रात को सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी के समीप गश्ती के दौरान 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार गया. गिरफ्तार राजू ठाकुर उर्फ मुरली लाल ठाकुर पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत बुडगड्डा का रहने वाला है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को उसे तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया. इसके पूर्व पुलिस ने मल्लाह टोला के समीप कोनार नदी के किनारे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया.
कथारा.
कथारा ओपी की पुलिस ने महली बांध सरना टोला में चल रही शराब भट्ठी में छापामारी कर 20 लीटर देशी शराब जब्त किया. लगभग 50 किलो जावा महुआ, चूल्हा, डेगची, मिट्टी का घड़ा आदि को ध्वस्त किया गया. धंधेबाज भाग गये. छापामारी में ओपी प्रभारी आसित कुमार, एएसआइ रवि कुमार चौरसिया, संजय कुमार, संजय सिंह, मो अनिरुद्ध जमा, दिलीप उरांव आदि जवान शामिल थे.