बैंक से निकासी कर जा रहे दंपती से 80 हजार की छिनतई
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की घटना, घरेलू सामान की खरीदारी के लिए चास जा रहे थे पति-पत्नी
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशीझरिया एनएच 32 के समीप 80 हजार रुपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 से एक बजे के बीच सरदाहा पंचायत के पोदूडीह गांव निवासी लोचन प्रमाणिक व उनकी पत्नी अंचला प्रमाणिक ने बैंक ऑफ इंडिया पिंड्राजोरा से 80 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद अपनी बाइक (जेएच09ए डी 5097) से चास की ओर जा रहे थे. आमतल -काशीझरिया के आसपास पुरुलिया की ओर से आ रहे बाइक सवार ने झपटा मार कर अंचला प्रमाणिक के हाथ में रखे पर्स को छीन लिया और चास की ओर फरार हो गये. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. भुक्तभोगी लोचन प्रमाणिक ने बताया कि बैंक से पैसे की निकासी कर घरेलू सामान की खरीदारी के लिए दोनों पति-पत्नी चास जा रहे थे. घटना के बाद मेरी पत्नी बदहवाश हो गयी. कहा कि घटना की सूचना अपने करीबी के माध्यम से पिंड्राजोरा पुलिस को दी. इसके बाद पिंड्राजोरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दंपती से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है