मेडिकल सुविधा हड़ताल की उपलब्धि
नन एनजेसीएस ट्रेड यूनियन मोरचा का सेक्टर 9 में पत्रकार सम्मेलन बोकारो : बीएसएल के मजदूरों द्वारा तीन दिसंबर 2015 को की गयी ऐतिहासिक हड़ताल का परिणाम है कि सेल प्रबंधन को मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुकना पड़ा और बच्चों की कटी मेडिकल सुविधा को वापस करना पड़ा. बीएसएल के मजदूरों ने हड़ताल […]
नन एनजेसीएस ट्रेड यूनियन मोरचा का सेक्टर 9 में पत्रकार सम्मेलन
बोकारो : बीएसएल के मजदूरों द्वारा तीन दिसंबर 2015 को की गयी ऐतिहासिक हड़ताल का परिणाम है कि सेल प्रबंधन को मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुकना पड़ा और बच्चों की कटी मेडिकल सुविधा को वापस करना पड़ा. बीएसएल के मजदूरों ने हड़ताल कर मात्र अपना ही भलाई नहीं की, बल्कि पूरे सेल के मजदूरों की भलाई की है. यह बीएसएल के मजदूरों की सीधी जीत है. मजदूर इसके लिए बधाई के पात्र है. उक्त बातें नन एनजेसीएस ट्रेड यूनियन मोरचा के पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
नेताओं ने कहा : मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव, विस्थापितों को डी टाइप क्वार्टर, ठेका मजदूरों को सीएलसी पेमेंट जैसी अन्य समझौते को प्रबंधन जल्द लागू करे. जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी, सीएसडब्लू के महासचिव देव दीप सिंह दिवाकर, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महासचिव डीसी गोहांई, अखिल झारखंड श्रमिक संघ के महासचिव साधु शरण गोप, संजय कुमार सिंह, केके मंडल, आरबी चौधरी, टीपी महतो, मोहन राम, देवेंद्र गोरांई, ओपी चौहान, डीएल मोहली, केडी प्रसाद आदि उपस्थित थे.