profilePicture

जरीडीह की जनता को हर समस्या से निजात दिलायेंगे : काशीनाथ

जैनामोड़ : जैनामोड़ स्थित झारखंड विकास मोर्चा के कार्यालय में रविवार को झाविमो कार्यकर्ता की बैठक काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक के दौरान प्रखंड, पंचायत स्तरीय कमेटी का विस्तार तथा आगामी 23 मई को रांची में पार्टी के महाधिवेशन को सफल बनाने पर लोगों ने अपने विचार दिये. श्री सिंह ने जरीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:03 AM

जैनामोड़ : जैनामोड़ स्थित झारखंड विकास मोर्चा के कार्यालय में रविवार को झाविमो कार्यकर्ता की बैठक काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक के दौरान प्रखंड, पंचायत स्तरीय कमेटी का विस्तार तथा आगामी 23 मई को रांची में पार्टी के महाधिवेशन को सफल बनाने पर लोगों ने अपने विचार दिये. श्री सिंह ने जरीडीह को अपना गृह प्रखंड बताते हुए कहा कि स्थानीय जनता की हर बुनियादी समस्या से रूबरू होकर निजात दिलाने को संकल्पित हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश पर आगामी 11व12 जून को स्थानीय नीति के विरोध में सरकार के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. बैठक को संतोष कुमार नायक, नरेश प्रसाद हांसदा, प्रकाश चन्द्र हेम्ब्रम, बालेश्वर मुर्मू, विजय मिश्रा, त्रिलोचन मांझी, मंगल सिंह, चन्द्रकांत, छोटू अंसारी, श्रीनाथ रविदास, यमुना सिंह, प्रभु कुमार सिंह, नागेश्वर ,महादेव रजवार आदि ने संबोधन किया़

Next Article

Exit mobile version