थम नहीं रहा भारत एकता को-ऑपरेटिव में चोरी का सिलसिला

बोकारो : भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछली पांच चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है. शुक्रवार की देर रात चोरों ने कॉलोनी के एक आवास व एक दुकान में चोरी का प्रयास किया था. हो-हल्ला के बाद चोर सफल नहीं हो पाये थे. 24 घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:06 AM

बोकारो : भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछली पांच चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है. शुक्रवार की देर रात चोरों ने कॉलोनी के एक आवास व एक दुकान में चोरी का प्रयास किया था. हो-हल्ला के बाद चोर सफल नहीं हो पाये थे. 24 घंटे भी नहीं गुजरे कि चोरों के एक दल ने एक बंद पड़े आवास से लगभग 10 लाख रु मूल्य की सामग्री व सात हजार नकद की चोरी कर ली.

घटना की सूचना स्थानीय सेक्टर 12 थाना को दी गयी. मौके पर चास थाना प्रभारी अरुण कुमार, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राधा कुमारी व खोजी डॉग टीम पहुंची. सभी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस की टीम घटना स्थल से लौट कर जांच में जुट गयी है.

शादी समारोह में आरा गये थे सपरिवार गृहस्वामी : गृह स्वामी राज किशोर यादव के अनुसार पारिवारिक शादी में घर के सभी लोग आरा गये हुए थे. आवास में रोजाना घर का एक सदस्य आकर सोया करता था. शनिवार को शादी समारोह से परिवार के सदस्य लौटे और सेक्टर वन सी स्थित आवास में रात्रि में ठहरे.
रविवार की सुबह अचानक पड़ोसी ने फोन किया कि उनके आवास का मुख्य द्वारा उखड़ा हुआ है. अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घटना की सूचना पाकर भारत एकता को-ऑपरेटिव स्थित अपने आवास पहुंचने पर देखा कि साबल के सहारे मुख्य द्वार उखाड़ दिया गया है. साथ ही घर में रखे सभी आलमीरा तोड़ डाले गये हैं.
घर में रखे सात हजार नकद, सोना की तीन चैन, एक सेट सोना का हार, सोने का मंगटीका, चांदी की तीन अंगुठियां, पायल, झूमका सहित अन्य जेवरात, महंगी साड़ियां, एक बड़ा बक्शा, एलइडी टीवी, इन्वर्टर आदि सामग्री चोर ले गये. सामानों का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है. सामानों की सूची व राशि का आकलन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version