दो दिनों से बाधित है चास मेन रोड
Advertisement
चास : दो दिन बाद भी नहीं हटा रास्ते में गिरा पेड़
दो दिनों से बाधित है चास मेन रोड चास : रविवार को आयी तेज आंधी से गिरे पेड़ के कारण चास मेन रोड का आवागमन बाधित हो गया. 24 घंटे से बाद तक चास नगर निगम या स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन को सुचारू नहीं किया जा सका. गौरतलब है आंधी से चास रवींद्र भवन […]
चास : रविवार को आयी तेज आंधी से गिरे पेड़ के कारण चास मेन रोड का आवागमन बाधित हो गया. 24 घंटे से बाद तक चास नगर निगम या स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन को सुचारू नहीं किया जा सका. गौरतलब है आंधी से चास रवींद्र भवन के पास मवि मेन रोड चास के चहारदीवारी के अंदर लगा पेड़ टूट कर बीच सड़क पर गिर गया. इस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी प्रभावित हो गया है. मरीजों को तीन किलोमीटर अधिक घूमकर अस्पताल जाना पड़ रहा है.
24 घंटे बाद शुरू हुई बिजली आपूर्ति : चास व आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी थी. इस दौरान करीबन 74 बिजली खंभे व तार टूट गये थे. बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के प्रयास के बाद चास गुरुद्वारा, सतनपुर, डुमरजोर आदि फीडराें में विद्युत आपूर्ति हो सकी. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह ने बताया : रविवार की आंधी से बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है.
देर रात तक सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा. नारायणपुर व पिंड्राजोरा फीडर क्षेत्र के कुछ भागों में सोमवार को नियमित बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement