एमडी एनआरएचएम ने वीसी से की समीक्षा

बोकारो : एनआरएचएम के एमडी आशीष सिंघवार ने मंगलवार को वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की भौतिक समीक्षा की. कहा : सत्र 2016-17 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजट भेजा गया था. इसमें कई त्रुटि है. त्रुटि को सुधार कर 23 मई तक हर हाल में बजट प्लान मुख्यालय को भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:15 AM

बोकारो : एनआरएचएम के एमडी आशीष सिंघवार ने मंगलवार को वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की भौतिक समीक्षा की. कहा : सत्र 2016-17 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजट भेजा गया था. इसमें कई त्रुटि है. त्रुटि को सुधार कर 23 मई तक हर हाल में बजट प्लान मुख्यालय को भेज दें. वीसी में सीएस डॉ एस मुर्मू, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी सहित सभी प्रखंडों के एमओ आइसी, बीपीएम, बीएएम, बीडीएम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version