श्रमिकों को हर हाल में मिलेगा योजनाओं का लाभ : बिरंची

विधायक ने किया साइकिल व औजार का वितरण चास : श्रमिक हित में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार चला रही है. इनका लाभ दिलाने की जिम्मेवारी झारखंड भवन व अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को है, लेकिन बोर्ड के अधिकारी इस दिशा में सक्रिय नहीं है. विभाग को चौक चौराहों पर शिविर लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 6:24 AM

विधायक ने किया साइकिल व औजार का वितरण

चास : श्रमिक हित में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार चला रही है. इनका लाभ दिलाने की जिम्मेवारी झारखंड भवन व अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को है, लेकिन बोर्ड के अधिकारी इस दिशा में सक्रिय नहीं है. विभाग को चौक चौराहों पर शिविर लगा कर श्रमिकों को लाभ दिलाने की जरूरत है.
यह कहना है बोकारो विधायक बिरंची नारायण का. वह बुधवार को झारखंड भवन व निर्माण कर्मकार कल्याण केंद्र द्वारा श्रमिकों के बीच साइकिल व अन्य औजार वितरण समारोह में बोल रहे थे. कहा : समय-समय पर निबंधित श्रमिकों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है. जागरूकता के अभाव में श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभाग की ओर से गांव-गांव में शिविर लगा कर जागरूक करने की जरूरत है.
छूटे श्रमिकों को निबंधित करने की जरूरत है. जिला श्रम कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा : विभाग की ओर से पूरे मई माह को मई दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान श्रमिकों को विभाग की ओर से शिविर लगा कर योजनाओं की जानकारी दी जाती है. साथ ही श्रमिकों में काम में आने वाली सामग्री व साइकिल दी जाती है. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा व निबंधित लाभुक या दो आश्रित को रोजगार प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version