संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत हुए कर्मी

बीएसएल. नयी सोच-नयी दिशा में बीएसएल सीइओ ने की इस्पात कर्मियों से अंत:क्रिया बोकारो : बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों की अंत:क्रिया कार्यक्रम हुआ. ‘नयी सोच-नयी दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधकगण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 6:24 AM

बीएसएल. नयी सोच-नयी दिशा में बीएसएल सीइओ ने की इस्पात कर्मियों से अंत:क्रिया

बोकारो : बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों की अंत:क्रिया कार्यक्रम हुआ. ‘नयी सोच-नयी दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पात कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा एवं सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया़
लखविंदर सिंह (कोक अवन), संतोष कुमार (इएमडी) व एससी राय (एसएमएस-2 व सीसीएस) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन व लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं, सेल अध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्राथमिकताएंं की जानकारी दी़ श्री मैत्रा ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराया़ उन्होंने इस्पात उद्योग की मौजूदा कठिन परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए कार्य प्रणालियों में नयापन लाने को कहा.
बेहतर आपसी समन्वय पर भी विशेष ध्यान : श्री मैत्रा ने कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनकी क्षमता पर आस्था जताया और उन्हें टीम वर्क और आत्मविश्वास के साथ निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास करने का संदेश दिया़ उन्होंने कर्मियों को लागत नियंत्रण, कार्यस्थल पर सुरक्षा व बेहतर आपसी समन्वय पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया़ डॉ केकरे ने कहा : बेहतर स्वास्थ्य से उत्पादकता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है़ उन्होंने कर्मियों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का संदेश दिया. बीजीएच में चिकित्सा सुविधाओं में संवर्द्धन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया़
कर्मियों ने दिया कार्यक्षेत्र से संबंधित सुझाव : श्री सिंह ने सुरक्षा, लागत नियंत्रण, बेहतर हाउस कीपिंग, प्रिवेंटिव अनुरक्षण द्वारा ब्रेक डाउन में कमी लाने आदि विषयों पर चर्चा की़ उन्होंने कर्मियों को मिलकर संयंत्र के टर्न अराउंड के प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान किया़ कार्यक्रम के अंतिम खंड में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम् सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये़ परिचर्चा के समापन पर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया़

Next Article

Exit mobile version