राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना यात्रा 21 को
महावीर चौक -चास से बोकारो एयरपोर्ट तक निकलेगी यात्रा बोकारो : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को सद्भावना यात्रा निकलेगी. यात्रा सुबह आठ बजे महावीर चौक-चास से निकल कर बोकारो एयरपोर्ट तक जायेगी. यहां नुक्कड़ सभा की जायेगी. यात्रा का नेतृत्व बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी […]
महावीर चौक -चास से बोकारो एयरपोर्ट तक निकलेगी यात्रा
बोकारो : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को सद्भावना यात्रा निकलेगी. यात्रा सुबह आठ बजे महावीर चौक-चास से निकल कर बोकारो एयरपोर्ट तक जायेगी. यहां नुक्कड़ सभा की जायेगी. यात्रा का नेतृत्व बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी करेंगे. यात्रा का उद्देश्य देश की एकता व अखंडता के लिए राजीव गांधी के बलिदान व उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाना है.
यह जानकारी बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में दी. श्री अंसारी ने कहा : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी चाहती है कि हमारे शहर में भी आपसी सौहार्द व भाईचारा हमेशा बना रहे. बिहार व झारखंड में पत्रकारों की हत्या की निंदा करते हुए श्री अंसारी ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की. विमल कृष्ण चौबे, जवाहर लाल महथा, रीता सिंह, लाल मोहन लायक, निजाम अंसारी, देवाशीष मंडल, असाढ़ी बाउरी, गौर कर्मकार, बालेश्वर सिंह, मुख्तार अंसारी, मंजूर शाह, साबीर राज, अजीत सिंह चौधरी, देवानंद केवट, जितेंद्र यादव, मन्नान अंसारी आदि उपस्थित थे.
मुखिया ने किया गार्ड वॉल का निरीक्षण
बालीडीह. राधानगर तथा सिजुआ पंचायत को जोड़ने वाली सड़क तथा गार्डवॉल निर्माण का निरीक्षण राधानगर मुखिया आशा रानी मिश्रा तथा पंसस राजेश रजक ने बुधवार को संयुक्त रूप से किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा काम में अनियमितता बरती जा रही है. मौके पर उपमुखिया जयचांद बाउरी, बादल चंद्र मुर्मू, सुशांत मुंडा, अजीत कुमार बाउरी, दिलीप कुमार मुर्मू, सत्यजीत मिश्रा, प्राण टुडू, वार्ड सदस्य अरविंद मुर्मू आदि उपस्थित थे.
मसंस 20 को मनायेगा मजदूर दिवस
बोकारो. मजदूर संगठन समिति 20 मई को मजदूर दिवस मनायेगा. आयोजन सेक्टर 09 स्थित हटिया मोड़ में होगा. यह जानकारी समिति के सचिव अरविंद कुमार साव ने बुधवार को बयान जारी कर दी. श्री साव ने बताया : आयोजन में रैली व आमसभा होगी. इसमें विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी, छात्र व किसान हिस्सा लेंगे.